नई दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री से की मुलाकात, कुंभ 2027 की तैयारियों पर रखा प्रस्ताव
नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर आगामी कुंभ मेला 2027 की तैयारियों और राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और आवास योजनाओं को गति देने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और हरिद्वार में विद्युत सुधार
मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और स्वचालन परियोजना के लिए ₹547.83 करोड़ की डीपीआर को RDSS योजना में स्वीकृति देने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। साथ ही उन्होंने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए तैयार ₹315 करोड़ के समान प्रस्ताव को भी RDSS योजना में सम्मिलित कर शीघ्र अनुमोदित करने की मांग रखी।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर सुझाव
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत Whitelisting और Redeemable वाउचर प्रणाली के कारण निजी डेवलपर्स रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने पूर्व की तरह 40:40:20 भुगतान प्रणाली को पुनः लागू करने का अनुरोध किया ताकि परियोजनाओं की रफ्तार तेज हो सके।
उन्होंने बताया कि राज्य में AHP घटक के अंतर्गत 15,960 आवासीय इकाइयों का निर्माण चल रहा है, जिनमें से 15,281 इकाइयों का आवंटन पहले ही हो चुका है। लेकिन EWS वर्ग के लाभार्थियों की असंगठित आय और कमजोर CIBIL स्कोर के चलते बैंकों से ऋण सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने केंद्र से आग्रह किया कि बैंकों, एनबीएफसी और आरबीआई को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास पर जोर
मुख्यमंत्री धामी ने अवगत कराया कि राज्य सरकार ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा और टनकपुर स्थित शारदा रिवरफ्रंट को विश्व स्तरीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित कर रही है। इस प्रयास के लिए उन्होंने टीएचडीसी की CSR निधि से ₹100 करोड़ सहयोग का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल “नमामि गंगे” अभियान को बल देगी, बल्कि सतत पर्यटन और स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा देगी।
केंद्र से हर संभव सहयोग का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र के सहयोग से उत्तराखंड कुंभ 2027 को भव्य, सुरक्षित और पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील आयोजन बनाने के साथ-साथ आधारभूत ढांचे और आवास योजनाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल करेगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री धामी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings