in ,

चार धाम यात्रा को देखते हुए तीर्थ यात्री एडवांस में बुकिंग करवा रहे हैं।के लिए अब तक 4.3 करोड रुपए की होटल बुकिंग , तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह।

चार धाम यात्रा।

चार धाम यात्रा

चार धाम यात्रा के लिए अब तक गढ़वाल मंडल विकास निगम को 4:30 करोड रुपए की बुकिंग मिल चुकी है। आने वाले दिनों में इस आंकड़े में इजाफा संभव है। चार धाम यात्रा को देखते हुए तीर्थ यात्री एडवांस में बुकिंग करवा रहे हैं।

चार धाम यात्रा

 देहरादून चार धाम यात्रा शुरू होने की तिथियां घोषित होने के बाद तीर्थ यात्रियों में चार धाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह है। चार धाम यात्रा पर आने के तीर्थ यात्री ऑनलाइन बुकिंग करवाने लगे हैं। यात्रा शुरू होने से पहले गढ़वाल मंडल विकास निगम को अब तक लगभग 4.30 करोड रुपए की होटल बुकिंग मिल चुकी है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे यात्रा की तिथियां नजदीक आएगी तो इन आंकड़ों में इजाफा संभव है।

गढ़वाल मंडल विकास निगम ने इस साल चार धाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा में इजाफा किया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर भी सुविधाएं बढ़ाई गई है। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए तीर्थ यात्री पहले ही बुकिंग करवा रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम के सहायक महाप्रबंधक राकेश सकलानी के अनुसार यह आंकड़ा सिर्फ होटल और गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग का है। इसके अलावा निगम को टूर पैकेज में भी अच्छी बुकिंग मिल रही है पुलिस टॉप आने वाले दिनों में यह आंकड़ा भी बढ़ेगा।

यात्रियों को दर्शन के लिए मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक टोकन।

चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री इस वर्ष एक टेंट में बैठकर पंजीकरण का इंतजार करेंगे। इसके साथ ही यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक टोकन दिया जाएगा जिसकी सहायता से उन्हें दर्शन करने में आसानी होगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम की टीम केदारनाथ का जायजा लेने के लिए 2 अप्रैल को जून से रवाना होगी। इस टीम में 7 सदस्य मौजूद रहेंगे केदारनाथ धाम में बर्फबारी से हुई टूट-फूट का भी जायजा लिया जाएगा।

मई के महीने में घट सकता है बुकिंग का आंकड़ा।

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस वर्ष चार धाम यात्रा बुकिंग में के महीने में कमी आ सकती है। ऐसे में निगम अधिकारियों का मानना है कि मैं में बुकिंग का आंकड़ा कम होगा।

What do you think?

237 Points
Upvote Downvote

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Thailand

Thailand: म्यांमार के साथ सहयोग, लेकिन आलोचकों का तर्क।

Uttarakhand: दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर ने मारी टक्कर, 3 लोगो की मौत