प्रदेश में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए देहरादून जिलाधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बता दें कि लगातार आ रही अवैध खनन की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक ज्वाइंट कमेटी का गठन किया गया, जिसके बाद यह कमेटी खनन करने वाले कारोबारियों पर बारीकी से नजर रखेगी।
जिलाधिकारी सबिन बंसल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। साथ ही अगर कहीं भी अवैध खनन से जुड़ी हुई शिकायत किसी को प्राप्त होती है, तो वह अपने नजदीकी थाने या फिर अन्य अथॉरिटी को शिकायत दर्ज कर सकता है ताकि तत्काल कार्रवाई हो सकें।
GIPHY App Key not set. Please check settings