in ,

चमोली जिले के लापता सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 साल बाद पहुंचा उत्तराखंड

Body of missing soldier Narayan Singh of Chamoli district reaches Uttarakhand after 56 years
चमोली जिले के लापता सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 साल बाद पहुंचा उत्तराखंड

चमोली उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली तहसील के गांव कोलपुड़ी के लापता सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 साल बाद उत्तराखंड पहुंचा। छह गनेडियर रुद्रप्रयाग की बटालियन ने पार्थिव शरीर को गाैचक हेलीपैड पर सलामी दी। गौचर से पार्थिव शरीर को रुद्रप्रयाग ले जाया जाएगा। जहां से गुरुवार सुबह पार्थिव शरीर थराली कोलपुड़ी अंत्येष्टि के लिए ले जाया जाएगा।

बता दें कि नारायण सिंह वर्ष 1968 में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे में वायुसेना के एएन-12 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर लापता हो गए थे। 56 साल बाद जिन चार सैनिकों के अवशेष मिले हैं उनमें से एक कोलपुड़ी गांव चमोली के नारायण सिंह का शव भी शामिल है।

 

कोलपुड़ी गांव के प्रधान और नारायण सिंह के भतीजे जयवीर सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को सेना के अधिकारियों ने उनकी पहचान होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि जेब में मिले पर्स में एक कागज मिला था जिसमें नारायण सिंह नाम, उनके गाँव का पता और बसंती देवी नाम दर्ज था। साथ हि उनकी वर्दी के नेम प्लेट पर भी उनका नाम लिखा था।

सेना के अधिकारियों ने जयवीर सिंह को बताया कि बर्फ में शव सुरक्षित था। डीएनए सैंपल लिया गया। बताया कि रिकाॅर्ड के अनुसार नारायण सिंह सेना के मेडिकल कोर में तैनात थे।

यह भी पढ़िए सीएम धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि – samacharuttarakhand  

 

नारायण सिंह के साथी रहे कोलपुड़ी के सूबेदार गोविंद सिंह, सूबेदार हीरा सिंह बिष्ट और भवान सिंह नेगी ने बताया कि वह बहुत सौम्य स्वभाव के थे। बचपन से ही सेना के प्रति उनमें जुनून था। 1965 के भारत-पाक युद्ध में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह एएमसी में नियुक्त थे।

वहीं, बसंती देवी के बेटे ने बताया था कि नारायण सिंह साल में एक बार घर आते थे। अक्सर पत्रों से ही हाल पता लगता था। उसके बाद वह इंतजार करते रहे, लेकिन कोई खबर नहीं आई। वहीं, पति के इंतजार में वर्ष 2011 में बसंती देवी की मृत्यु हो गई थी।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Youth are getting jobs easily in Haryana without any discrimination: CM Dhami

हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के आसानी से युवाओं को मिल रही है नौकरी: सीएम धामी

18th installment of PM Kisan Samman Nidhi released, 7.98 lakh farmers of the state got the benefit of the scheme: Minister Ganesh Joshi

पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी, प्रदेश के 7.98 लाख किसानों को मिला लाभ