in

दुःखद घटना उत्तराखंड में खाई में गिरी बस ,36 लोगों की मौत,

अल्मोड़ बस हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जताई संवेदना

दुःखद घटना उत्तराखंड
दुःखद घटना उत्तराखंड
दुःखद घटना उत्तराखंड उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार (4 नवंबर, 2024) को एक निजी रूप से संचालित बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार लगभग 60 लोगों में से कम से कम 36 की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Almora, Uttarakhand bus accident
अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है जिनमें से तीन को विमान से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया जबकि एक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।
Almora, Uttarakhand bus accident

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय 43 सीटों वाली बस में करीब 60 लोग सवार थे। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि गढ़वाल मोटर मालिक संघ द्वारा संचालित बस गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी से करीब 250 किलोमीटर दूर कुमाऊं के रामनगर जा रही थी तभी यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। यह रात भर की यात्रा है।

 घायलों को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया जा रहा एम्स ऋषिकेश

देहरादून, 4 नवम्बर 2024 सूबे के स्वास्थ्य मंत्री व अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मार्चुला के पास हुये सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों को तत्काल एयर लिफ्ट कर उपचार हेतु एम्स ़ऋषिकेश पहुंचाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा।

अल्मोड़ बस हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जताई संवेदना

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दुख जताते हुये कहा कि सड़क दुर्घटना में हताहत हुये लोगों के शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है, सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। डा. रावत ने कहा कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव के निर्देश दे दिये थे साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा था।
Almora, Uttarakhand bus accident
Almora, Uttarakhand bus accident
उन्होंने कहा कि गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिये एयर लिफ्ट किया जा रहा है। जिन्हें रामनगर से एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। कुछ घायलों को निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। डा. रावत ने कहा कि सड़क हादसे में घायल लोगों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जायेगी। इसके लिये एम्स ऋषिकेश के प्रशासन के साथ ही सीएमओ अल्मोड़ा व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दे दिये गये हैं।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

दून पुलिस

दून पुलिस: गुंडागर्दी करने वालों के सिर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत

हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को

अल्मोड़ा बस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को ₹1 लाख मुआवजे की घोषणा