टिहरी गढ़वाल: जनपद टिहरी गढवाल के छाम बाजार में जब से पुलिस चौकी खुली है तब से स्थानीय लोग काफ़ी ख़ुश है । वहीं अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है।
जिसके चलते रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदया के निकट प्रवेक्षण में थाना छाम पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते रविवार को 1 अभियुक्त राजेश पुत्र बुढ़िया लाल को 05 लीटर अवैध कच्ची शऱाब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध 60 (1)आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
यह भी पढ़िए दून पुलिस: गुंडागर्दी करने वालों के सिर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत
नाम पता अभियुक्त–
राजेश पुत्र बुढ़िया लाल लाल निवासी ग्राम डडोली लोल्दी पट्टी नगुण थाना छाम , जनपद टिहरी गढवाल
बरामदगी- 05 लीटर अवैध कच्ची शराब,
पुलिस टीम
1.कानि 227 ना0पु0 रामपाल तोमर
2.कानि0 13 स 0पु0 परमेश
3. कानि0 27 ना0पु0 पवन सिंह थाना छाम टिहरी गढवाल
GIPHY App Key not set. Please check settings