in

IMA POP: भारतीय सेना को मिले 456 सैन्य अफसर, जतिन कुमार को मिला स्वार्ड ऑफ ऑनर

देहरादून: देश रक्षा के लिए भारतीय सेना को 456 सैन्य अफसर मिल गए हैं। कदमताल के साथ ही आज जवानों ने (IMA POP) पासिंग आउट परेड की हैं। अकादमी से आज 35 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट हुए। इस बार पास आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज परेड की सलामी ली। वहीं जेंटलमैन कैडेट्स ने शपथ ली।

ये भी पढेंः देहरादूनः रातों रात बनाए गए स्पीड ब्रेकरों पर बड़ा एक्शन,15 मिनट में हुए थे सात हादसे

Table of Contents

IMA POP में 491 ऑफिसर कैडेट पासआउट

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के साथ ही भारतीय सेना को 456 नव सैन्य अफसर मिले। अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड में 491 ऑफिसर कैडेट पासआउट हुए। पासआउट होने वाले आफिसर कैडेट में 456 भारतीय सेना को हिस्सा बने, जबकि 35 विदेश कैडेट भी पासआउट हुए। भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पूर्व भारतीय सेना के परंपराओं को कायम रखने और तिरंगे झंडे को हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया।

ये भी पढेंः देहरादूनः अलकनंदा एन्क्लेव में बुजुर्ग के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्हें मिले मेडल

जतिन कुमार को प्रशिक्षण के दौरान ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान की गई। वहीं प्रथम सिंह को गोल्ड मेडल, जतिन कुमार को सिल्वर मेडल, चिराग यादव को सिल्वर मेडल (टीजीसी), महिपाल सिंह को सिल्वर मेडल(टीईएस) और मयंक ध्यानी को ब्रांज मेडल दिया गया। प्रबीन पांडेय को बांग्लादेश मेडल से सम्मानित किया गया।

ये भी पढेंः देहरादून में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

परिजनों ने लगाए लाडलों के कंधों पर सितारे

अकादमी में परेड के लिए काफी समय से तैयारियां चल रही थी, ऐसे में सभी तैयारियों को पूरा करते हुए अकादमी में कैडेट्स प्रथम पग के साथ ही सैन्य अफसर बन गए हैं। इसके साथ ही ये अब सेना में इनका पहला कदम भी होगा। कैडेट्स के प्रथम पग पार करने के ठीक एक घंटा 27 मिनट बाद निजाम पवेलियन में पिपिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान सेना के नए अफसरों ने शपथ ली और परिजनों ने अपने लाडलों के कंधों पर सितारे लगाए।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

खिलाड़ियों के लिए धामी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, मिलेंगे अब इतने रुपए, आदेश जारी

BREAKING: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी, बदल गए समीकरण, देखें