in

देहरादूनः जंगल गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर उतारा मौत के घाट

देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दुखद घटना हुई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला।सूचना पाकर मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ेंः देहरादून निकाय चुनावः कांग्रेस प्रत्याशी की निगम ने की NOC निरस्त, पर्चा खारिज

मिली जानकारी के अनुसार राकेश पंवार( 70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार(65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनावः बीजेपी का बागी नेताओं को अल्टीमेटम, होगी सख्त कार्यवाही

वहीं देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उस वक्त लोगों की सांसें अटक गई, जब एक विशालकाय हाथी अचानक से जंगल से निकलकर हाईवे पर आ धमका. हाथी की चिंघाड़ सुन गाड़ियों में बैठे लोग सहम गए. कुछ देर तक हाथी सड़क पर घूमता रहा। उसके बाद हाथी जंगल की तरफ निकल गया. हाथी के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक, आज शाम करीब 4 बजे एक विशालकाय हाथी देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आ गया. जिससे टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. क्योंकि, टोल प्लाजा पर कई गाड़ियां खड़ी हुई थी. ऐसे में अचानक जंगल से निकलकर एक हाथी गाड़ियों के बीच आने से लोग सहम गए।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तराखंडः 12 IPS अधिकारियों को मिली पदोन्नति, डीआईजी से बने आईजी अधिकारी

उत्तराखंड बोर्डः 10वीं-12वीं परीक्षा के मॉडल पेपर जारी, छात्र ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड