देहरादूनः उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। सफर आसान करने के लिए देहरादून से एक और हवाई सेवा का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर उड़ान को हरी झंडी मिल गई है। देहरादून एयरपोर्ट पर यह पहला मौका होगा जब एक फ्लाइट एक साथ तीन शहरों को आपस में जोड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः
हड़ंकपः देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कराया गया टर्मिनल खाली
ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू
मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो का 186 सीटर विमान भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच उड़ान भरेगा। विमानन कंपनी इंडिगो इस फ्लाइट को आगामी छह फरवरी से शुरू करेगी। कंपनी ने ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः
देहरादूनः ‘निवाला प्यार का’ रेस्टोरेंट का ट्रांसजेंडर ने किया शुभारंभ, हर कोई कर रहा तारीफ
विमान का ये होगा शेड्यूल
बताया जा रहा है कि विमान ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सुबह 9:05 बजे देहरादून पहुंचेगा। देहरादून एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारने और यहां से श्रीनगर के यात्रियों को बिठाने के बाद यह विमान सुबह 9:45 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा।
एक घंटा पांच मिनट में होगा सफर
श्रीनगर से देहरादून और भुवनेश्वर के यात्रियों को लेकर यह विमान वापस दोपहर 12:50 बजे देहरादून पहुंचेगा। देहरादून एयरपोर्ट से यह फ्लाइट यात्रियों को लेकर दोपहर 1:20 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगी। देहरादून से भुवनेश्वर का सफर दो घंटे और देहरादून से श्रीनगर का समय इस उड़ान से एक घंटा पांच मिनट में तय किया जा सकेगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings