देहरादूनः उत्तराखंड में अगर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है तो आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। 31 दिन से एक वर्ष तक के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। साथ ही एक वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ेंः
सीएम धामी का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में इसी माह लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून
आवेदकों को बड़ा झटका
दून अस्पताल में अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आने वाले आवेदकों को बड़ा झटका लगा है। इसके शुल्क में सीधे दस गुना बढ़ोतरी हुई है। अस्पताल में इसे बुधवार से लागू किया गया है। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आने वाले आवेदकों की परेशानी तब बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि अब उन्हें जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई गुना बढ़ी हुई शुल्क का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ेंः
BREAKING: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में मदरसों की कामिल- फाजिल डिग्रियां असंवैधानिक
जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए इतना देना होगा शुल्क
एक महीने तक के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन शुल्क दो रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है।जबकि 31 दिन से एक वर्ष तक के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। साथ ही एक वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा।
गौरतलब है कि दून अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रोज करीब 70 नए आवेदन आते हैं। इनमें से 25 से 30 बच्चों के उसी दिन जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। जबकि अन्य लोगों को आगे की तारीख दी जाती है।
GIPHY App Key not set. Please check settings