Haridwar Crimeउत्तराखण्ड हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उस समय सनसनी फैल गई जब ड्यूटी के दौरान लापता हुई नर्स का शव अस्पताल के शौचालय में बरामद हुआ।
अचानक लापता हुई नर्स
जानकारी के अनुसार, जमालपुर निवासी सलोनी नाम की नर्स बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक की ड्यूटी पर थी। लेकिन शाम 5 बजे के बाद वह अचानक लापता हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शौचालय का दरवाजा तोड़ने पर हुआ खुलासा
नर्स की तलाश के दौरान जब अस्पताल के शौचालय के पास कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद अंदर का नज़ारा देख सभी सन्न रह गए। शौचालय के भीतर नर्स सलोनी का शव पड़ा हुआ था और उसका मोबाइल भी वहीं मिला।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला और सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, नर्स की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
GIPHY App Key not set. Please check settings