in

उत्तराखंड में विदेश भेजने के नाम पर बड़ा धोखाधड़ी गिरोह सक्रिय, दिल्ली में बैठे दलालों पर ठगी के आरोप

देहरादून/दिल्ली। उत्तराखंड के युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का एक नया मामला सामने आया है। पीड़ित युवाओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बैठे कुछ लोग जर्मनी में कुक वीजा दिलवाने और अपॉइंटमेंट कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल कर चुके हैं, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद न तो वीजा अपॉइंटमेंट मिली और न ही पैसे लौटाए गए।

पीड़ितों ने बताया कि उन्हें शुरुआत में बड़ी-बड़ी गारंटी दी गई थीं – जर्मनी के लिए कुक वीजा की अपॉइंटमेंट, इंक्वायरी पास कराना और सभी दस्तावेज़ी काम कराने का भरोसा दिया गया। इसके एवज में उनसे लाखों रुपये वसूले गए। युवाओं का आरोप है कि आरोपी ने पैसे लेने के बाद फोन उठाना भी बंद कर दिया और कोई ठोस जवाब नहीं दे रहा।

युवाओं ने इस कथित ठगी में अज्ञात व्यक्ति मुकेश कुमार पाण्ड्य  व्यक्ति का नाम लिया है। बताया गया कि वह दिल्ली में बैठकर यह पूरा खेल चला रहा है। कई पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने एक-एक लाख रुपये से लेकर ढाई-तीन लाख रुपये तक दिए। लगभग 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन न वीजा अपॉइंटमेंट हुई, न ही कोई कागज वापस मिले और न ही पैसा लौटा।

कई जिलों से आए हैं शिकायतकर्ता
जानकारी के मुताबिक, ठगी के शिकार अधिकतर युवक उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से हैं। कई लोग नौकरी छोड़कर और कर्ज लेकर विदेश जाने की तैयारी में थे। अब पैसे भी चले गए और नौकरी भी नहीं रही।

पीड़ितों की मांग
पीड़ित युवाओं ने प्रशासन और पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो और लोग भी इनके झांसे में आ सकते हैं। युवाओं ने चेतावनी दी है कि वे एकजुट होकर जल्द ही दिल्ली में इस पूरे रैकेट के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराएंगे।

पुलिस का पक्ष
इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी जाएगी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे ठगी के ऐसे मामलों में तुरंत सबूतों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय युवा कप्तान बने सुभमन गिल, सचिन और कोहली को छोड़ा पीछे –

सी एम धामी ने रिकॉर्ड बनाया, लेकिन अभी तोड़ना बाकी – कैसा रहा है उत्तराखंड का इतिहास आगे पढ़ें –