उत्तरकाशी – शनिवार देर शाम को हर्षिल से लगभग 15 km दूर नदी में 2 बकरी पालक बह गए, जिसकी सूचना मिलते ही स्ड्रफ और पुलिस समेत कई टीम मौके पर तुरंत रवाना हो गईं।
दरअसल शनिवार को जैसे ही सूचना मिली कि तहसील भटवाड़ी के हर्षिल से लगभग 14-15 किलोमीटर (पैदल मार्ग) क्यारकोटि के पास जालंदरी नदी में 2 बकरी पालक नदी में बह गए हैं, सूचना मिलते ही संबंधित टीम तुरंत रवाना हो गई।
टीम में SDRF के 6 लोग, वन विभाग के 4 लोग, पुलिस के 4 लोग, राजस्व विभाग से 2 लोग और ग्रामीण शामिल हैं |
GIPHY App Key not set. Please check settings