in

राजधानी में पाले जा रहे हैं 300 से भी ज्यादा खतरनाक प्रजाति के कुत्ते, 23 ऐसी नस्लों पर है प्रतिबंध –

देहरादून – देहरादून के राजपुर क्षेत्र के किशननगर में रहने वाली कौशल्या देवी को रविवार सुबह करीब चार बजे मंदिर जाते वक्त पड़ोसी के रॉटविलर नस्ल के दो कुत्तों ने काट लिया। राजधानी में खतरनाक प्रजाति के 300 से भी अधिक कुत्ते पाले जा रहे हैं। इनमें रॉटविलर, पिटबुल, डाबरमैन और बुल्डोग जैसी नस्लें शामिल हैं।

यह संख्या तो वह है जिनका पंजीकरण नगर निगम में है। इसके अलावा बिना पंजीकरण के भी लोगाें ने कई प्रजातियों के कुत्ते पाले हुए हैं। 12 मार्च 2024 को भारत सरकार ने आदेश जारी कर कुत्तों की 23 ऐसी नस्लों पर प्रतिबंध लगाया था, जो बेहद खतरनाक मानी जाती हैं।

इन नस्लों के कुत्तों के आयात, प्रजनन और इनकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई गयी थी, देहरादून में इस साल की बात करें तो अभी तक नगर निगम में खूंखार प्रजाति के करीब 14 कुत्तों का पंजीकरण कराया गया है।

इनमें पिटबुल, रॉटविलर, डाबरमैन, अमेरिकन बुली, फ्रेंच मस्टी आदि शामिल हैं, इनका पंजीकरण नगर निगम में सशर्त किया गया है। इसके तहत कुत्ते की नसबंदी कराना और उसको एंटी रैबीज वैक्सीन लगाना अनिवार्य है।

 

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

हरिद्वार – दिनदहाड़े लड़की का बेरहमी से कत्ल, प्रेमी पर चाकू से गला रेतने का आरोप, दर्दनाक मौत –

अब हर ब्लॉक में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शिक्षा विभाग में होगी दो हजार शिक्षकों की भर्ती –