उत्तराखंड के कॉर्बेट चूक प्रकरण में आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्रवाई की बात कही है. सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि मामले में जांच के आदेश किए गए हैं. सीएम धामी ने कहा मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
कॉर्बेट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा चूक प्रकरण पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मामले में वन विभाग से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि, अभी वन विभाग के स्तर पर इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद ही किसी पर कार्रवाई हो पाएगी.उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अब इस प्रकरण पर ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक से जुड़े इस प्रकरण पर वन विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम धामी ने कहा इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.जानें क्या है पूरा मामला: रविवार 6 जुलाई 2025 को सीएम धामी ने नैनीताल जिले में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया था. सीएम धामी जिप्सी में सवार होकर सैर पर गए थे. सीएम के साथ जिप्सी में कॉर्बेट पार्क के निदेशक साकेत बडोला भी सवार थे. चौंकाने वाली बात ये है कि जिस जिप्सी पर सीएम धामी सवार होकर कॉर्बेट सफारी पर निकले थे, उसका सेफ्टी ऑडिट ही नहीं हुआ था. सबसे बड़ी बात ये है कि इस जिप्सी की फिटनेस 22 अगस्त 2020 को एक्सपायर हो चुकी थी. यानी 5 साल पहले जिस जिप्सी की फिटनेस एक्सपायर हो चुकी थी, उसमें सीएम धामी को जंगल सफारी कराई गई. इस खबर के फैलते ही हड़कंप मच गया था. हालांकि, खबर के बाद तुरंत जिप्सी की फिटनेस 2027 तक के लिए रिन्यू कर दी गई थी.
GIPHY App Key not set. Please check settings