उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक भारी बारिश के बाद नदी-नालों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. देहरादून में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. देहरादून में टपकेश्वर मंदिर के बाहर सैकड़ों साल पुराना विशालकाय पेड़ टूट कर गिर गया.
बताया जा रहा है कि पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल भी हो गया था, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. टपकेश्वर मंदिर के बाहर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर वहां से हटाया.
देहरादून के अलावा मसूरी में भी टिहरी बस स्टैंड के पास सुबह विशाल बांज का पेड़ अचानक टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया. पेड़ की चपेट में आई एक कार और एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि उस वक्त गाड़ियों में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. पेड़ गिरने से कुछ ही देर पर वहां से स्कूली बच्चे भी वहां से गुजरे थे.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मशीनों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया और रास्ते को चालू किया.मसूरी के वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पेड़ काफी पुराना और भारी था. बारिश और हवा के कारण इसकी जड़ें कमजोर हो गई थीं. वन विभाग अब आसपास के इलाके में पेड़ों की जांच कर रहा है, ताकि समय रहते कमजोर और खतरे वाले पेड़ों को हटाया जा सके.
GIPHY App Key not set. Please check settings