देहरादून – कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी हादसे का शिकार हो गई है, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तिब्बत के दारचिन में मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल हो गयी हैं, इस हादसे में मीनाक्षी लेखी की कमर में गंभीर चोट आई है, इसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर भारत वापस लाया गया, बताया जा रहा है कि मीनाक्षी लेखी को धारचूला के नाभिढांग से हेलीकॉप्टर के जरिये एम्स ऋषिकेश लाया जायेगा, इसकी तैयारी पिथौरागढ़ प्रशासन ने पूरी कर ली है |
मीनाक्षी लेखी को गुंजी लाया गया – पिथौरागढ़ SP रेखा यादव ने बताया जा रहा है कि मीनाक्षी लेखी लिपुलेख दर्रे तक पहुंच चुकी हैं, यहां से उन्हें गुंजी लाया जाएगा, जिसके बाद एयरलिफ्ट कर उन्हें एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाएगा | फिलहाल मौसम सही नहीं होने के कारण मीनाक्षी लेखी को एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका है |
9 जुलाई को टनकपुर से हुई थी रवाना – बता दें मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना होने वाले दूसरे दल में शामिल हुई थी, इस दल में 48 लोग शामिल थे, 48 सदस्यीय ये दल 9 जुलाई को टनकपुर से रवाना हुआ था, इस दल को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से सीएम कैंप कार्यालय चंपावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार, टीआरसी मैनेजर मनोज कुमार और पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया था |
लिपुलेख दर्रे से होती है कैलाश मानसरोवर यात्रा – बता दें उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर यात्रा होती है, पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर यात्री धारचूला, गूंजी, नाभी ढांग से होकर लिपुलेख दर्रा पार कर कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं |
मीनाक्षी लेखी को जानें – मीनाक्षी लेखी बीजेपी की फायर ब्रांड नेता हैं, मीनाक्षी लेखी दिल्ली से बीजेपी की सांसद रही हैं, मीनाक्षी लेखी विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं |
मीनाक्षी लेखी का जन्म जन्म 30 अप्रैल 1967 को हुआ, उन्होंने हिंदू कॉलेज, दिल्ली से स्नातक की डिग्री ली है, फिलहाल वे एक वकील से रूप में काम कर रही हैं, मीनाक्षी लेखी से प्रखर वक्ता हैं, वे समसामयिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं, मीनाक्षी लेखी मुद्दों पर अच्छी पकड़ रखती हैं, जिसके कारण उनकी गिनती बीजेपी के प्रखर वक्ताओं में होती हैं |
GIPHY App Key not set. Please check settings