हार्टअटैक से जवान की मौत हो गई। एक महीने पहले ही जवान की शादी हुई थी। घर की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईगढ़वाल राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय फौजी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। फौजी की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। जिस घर में अभी-अभी खुशियां का माहौल था, वहां सन्नाटा पसर गया। लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, गांव कटाखोली (पोस्ट नवाखाल), श्रीनगर पौड़ी निवाली आठ साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे।
लोकेंद्र हाल ही में गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रात 11:30 बजे तक उन्होंने परिजनों से बातचीत की थी। उसके बाद वे सो गए। अगली सुबह 4:30 बजे तक लोकेंद्र उठे नहीं। जब साथी उठाने पहुंचे तो वे अचेत अवस्था में पाए गए।डॉक्टरों ने हार्ट अटैक मौत का कारण बताया है। 8 जून को ही उनकी शादी हुई थी, परिवार में खुशी का माहौल था। अब वही घर मातम में डूब गया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings