नई टिहरी – नगर पालिका के बौराड़ी क्षेत्र में स्थित घंटाघर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है, पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने शनिवार को डीएम नितिका खंडेलवाल को प्रस्तावित योजना से अवगत कराते हुए स्थलीय निरीक्षण कराया, उन्होंने कहा कि टिहरी नगर क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कोई विशेष स्थल नहीं है।
घंटाघर देखने के लिए लोग आते हैं लेकिन वर्तमान में इस पर चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी नहीं है, प्रस्तावित योजना के तहत लकड़ी की सीढ़ी लगाकर घंटाघर की ऊपरी मंजिल पर टेलीस्कोप स्थापित किया जाएगा, जिससे पर्यटक चंद्रबदनी, खैट, प्रतापनगर, सेम-मुखेम जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों का नजारा देख सकेंगे।
इस सुविधा के लिए पर्यटकों से मामूली शुल्क लिया जाएगा, जिससे घंटाघर के रखरखाव और नगर पालिका को आय भी प्राप्त होगी।
योजना के तहत पालिका के समीप भवन में पुरानी टिहरी नगर की प्रतिकृति, मॉडल और एक स्थायी संग्रहालय की स्थापना भी शामिल है, हॉल में पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित मूर्तियां व चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।
डीएम ने इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि आर्किटेक्ट की मदद से विस्तृत डीपीआर तैयार कराई जाए, बौराड़ी स्टेडियम की जल निकासी, मरम्मत व निर्माण कार्यों को मुख्यमंत्री की घोषणा में सम्मिलित किया गया है, शीघ्र ही इसकी स्वीकृति मिलने की संभावना है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, तहसीलदार मोहम्मद शादाब आदि मौजूद रहे |
GIPHY App Key not set. Please check settings