in

थौलधार ब्लॉक के धरवाल गाँव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर नत्थी सिंह रावत की हुई जीत –

टिहरी के थौलधार ब्लॉक के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत वार्ड 14 धरवाल गाँव से नत्थी सिंह रावत पुत्र श्री कुंवर सिंह रावत को 318 मत प्राप्त करके जीत दर्ज की |

 

कुल उम्मीदवार 4 थे जिनमे पहले उम्मीद वार नत्थी सिंह रावत थे जिनका चुनाव चिन्ह अनार था इनको 318 मत प्राप्त हुए, दूसरे उम्मीद वार बूढी सिंह बिष्ट थे चुनाव चिन्ह – अंगूठी था तथा इनको 293 मत प्राप्त हुए

 

तीसरे उम्मीदवार राय सिंह राणा थे इनका चुनाव चिन्ह ईंट था इनको 125 मत प्राप्त हुए

 

चौथे प्रत्याशी सुनील सिंह थे इनका चुनाव चिन्ह कटहल था इनको कुल 49 मत प्राप्त हुए |

 

कुल मतदाताओं में से 775 मत पड़े जिनमे नत्थी सिंह रावत जी को 318 मत प्राप्त हुए, नत्थी सिंह रावत जी को 25 वोट से जीत मिली |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

थौलधार ब्लॉक पंचायत चुनाव 2025: नवागांव, लवाणी और सुनारगांव में जनता ने चुने अपने प्रतिनिधि

बीच सड़क पर गिरा भारी भरकम पेड़ बच्चों और राहगीरों में अफरा-तफरी, कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम