in

Haridwar News: बालियां छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में महिला से कानों की बालियां झपटकर फरार हुए आरोपी हिमांशु निवासी फूलगढ़ थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिर मुंडवाकर पहचान छिपाकर बचने का प्रयास कर रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, 23 जुलाई को रमेश कुमार निवासी कृष्णा नगर कनखल ने शिकायत दी थी कि उनकी पत्नी शीतल शाम करीब 7:30 बजे महेन्दू मंदिर से घर लौट रही थीं। कृष्णा नगर नहर के पास पहुंचते ही एक युवक ने उन्हें नमस्ते करने के बहाने रोका और फिर उनके कानों की सोने की दोनों बालियां झपटकर फरार हो गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई थी। सीसीटीवी से उसे चिह्नित कर लिया गया। बुधवार की रात आरोपी हिमांशु को जगजीतपुर पथरी रोड से लूटी गई सोने की बालियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Uttarakhand: लगातार बारिश…नदियों में गाद आने से चार जल विद्युत परियोजनाएं बंद, बिजली उत्पादन में बाधा पैदा

Dehradun: ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करते पकड़ी गई युवती, महिला पुलिसकर्मियों के खींचने लगी बाल, मुकदमा दर्ज