देहरादून में एक युवती ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ी गई। चोरी पकड़े जाने पर युवती भागने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने रोका तो महिला पुलिसकर्मियों के बाल खींचने लगी।देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र के पलटन बाजार में ज्वेलरी की दुकान में हंगामा करने वाली महिला के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक बुधवार को झब्बालाल ज्वेलर्स में एक महिला ने हंगामा किया था। उस पर अंगूठी चोरी करने का संदेह था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की तलाशी ली तो उसके पास से दो अंगूठी बरामद हुईं। पुलिस का कहना है कि महिला नशे में थी। काफी समझाने के बाद जब वह नहीं मानी तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि महिला का शांति भंग में चालान काटा गया है।
in Blog
Dehradun: ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करते पकड़ी गई युवती, महिला पुलिसकर्मियों के खींचने लगी बाल, मुकदमा दर्ज

GIPHY App Key not set. Please check settings