Haridwar Multan Jyot Mahotsav 2025: पाकिस्तान के मुल्तान शहर से आए श्रद्धालुओं के साथ ही हर साल पंजाब, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों के श्रद्धालु भी महोत्सव में शामिल होते हैं।हरिद्वार में आज हरकी पैड़ी पर मुल्तान जोत महोत्सव मनाया गया। 115 वें मुल्तान जोत महोत्सव में हर साल की तरह हर की पैड़ी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दूध की होली खेली। इस दौरान श्रद्धालु पिचकारियों से एक दूसरे पर दूध और गंगाजल डालते हुए नजर आए। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ हर हर गंगे के जयकारे लगाए और धूमधाम से मुल्तान जोत महोत्सव मनाया।अखिल भारतीय मुल्तान संगठन के अध्यक्ष महेंद्र नागपाल ने बताया कि बंटवारे से पहले साल 1911 में पाकिस्तान के मुल्तान शहर से रूपचंद नाम के एक भक्त ने भाईचारे और शांति की कामना के लिए हर की पैड़ी तक पैदल पहुंचकर गंगा में जोत अर्पित की थी। इसके बाद से लगातार ये परंपरा जारी है। रविवार शाम को शोभायात्रा निकालकर मां गंगा को जोत अर्पित की जाएगी। मुल्तान जोत महोत्सव में हर साल पंजाब, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों के श्रद्धालु शामिल होते हैं।
in Blog
Haridwar: मुल्तान जोत महोत्सव में दिखा ‘लघु भारत’ का नजारा, लोगों ने गंगा में खेली दूध की होली

GIPHY App Key not set. Please check settings