धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है।उत्तरकाशी के धराली गांव मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। बाढ़ ने निचले इलाके में भारी तबाही मचाई। यहां कई होटल और घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
यहां करें संपर्क
– 01374222126
– 222722
– 9456556431
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर
01374-222722, 7310913129, 7500737269 टॉल फ्री नं0-1077, ईआरएसएस टॉल फ्री नं0-112
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर
0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 टॉल फी नं0-1070, ईआरएसएस
टॉल फ्री नं0-112



GIPHY App Key not set. Please check settings