रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे, रूस दौरे पर गए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने ये जानकारी दी हालांकि उन्होंने पुतिन की भारत यात्रा की अभी तारीख नहीं बताई |
डोभाल ने कहा कि भारत और रूस के बीच दीर्घकालीन और विशेष रिश्ता है, हम इन रिश्तों को काफी महत्व देते हैं, हमारे बीच उच्चस्तरीय संबंध रहे हैं, दरअसल पुतिन का भारत दौरा ऐसे समय होगा, जब टैरिफ वॉर को लेकर अमेरिका और भारत के रिश्तों में तनाव का आलम है |
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा तरीके से भारत के ऊपर 50 फीसदी टैरिफ थोप दिए हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से रूस के साथ भारत के संबंधों पर की गई टिप्पणियों की वजह से ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है, ट्रम्प ने रूस से तेल खरीदने को वजह बताकर ही भारत पर पहले 25% फिर 50% टैरिफ लगाया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings