in , , , , ,

ऑपरेशन सिंदूर:- तीनों सेनाओं के बीच तालमेल और परिचालन सामंजस्य का प्रमाण, सीडीएस अनिल चौहान का बयान।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ,(ऑपरेशन सिंदूर) की सफलता को तीनों सेनाओं के बीच  का  तालमेल और परिचालन सामंजस्य का प्रमाण बताया है ,  21वें उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम, “एचडीएमसी” के प्रतिभागियों और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट ”सीडीएम” सिकंदराबाद के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे,

 

सीडीएस ने सशस्त्र बलों में संयुक्ता और एकीकरण पर रणनीतिक दृष्टिकोण पर बात की  उन्होंने एकीकृत अभियानों के भविष्य के रोडमैप को आकार देने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं काकी भी बात कही  अनिल चौहान ने प्रौद्योगिकी संचालित आधुनिक युद्ध में खतरनाक बदलावों से निपटने के लिए व्यापक क्षमता और  विकास आत्मनिर्भरता और सेना में किए जा रहे  बदलावों की समझ के महत्व पर जोर दिया है

 

सीडीएस अनिल चौहान ने राष्ट्रीय सुरक्षा संरचना और उच्च रक्षा प्रबंधन पर व्याख्यान दिया है साथ ही  भारत के रक्षा संगठन के विकास और वर्तमान संरचना की रूपरेखा पेश की है साथ ही सैन्य  विभाग की उपलब्धियों निर्णय लेने के लिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा समितियों की कार्यप्रणाली तथा  संगठनात्मक पुनर्गठन सहित सुधारों के कार्यान्वयन और संयुक्त क्षमता बढ़ाने के लिए थिएटर कमांड के रोडमैप पर भी बात भी की है

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

बेकाबू थार का कहर- तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचला एक व्यक्ति की मौके पर मौत तथा दूसरे की हालत गंभीर

रुद्रप्रयाग :- केदारनाथ हाईवे में जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन दोनों तरफ का यातायात बंद मलबा हटाने में लगेंगे कई दिन