देहरादून शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सचिन विद्यालय शिक्षा रविनाथ रमन के साथ शुक्रवार को कॉक्स पैलेस स्थित स्विच हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट स्कूल का भमण् किया भ्मण् दल के सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया शिक्षा मंत्रीजी ने बताया कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्विच एजुकेशन ग्रुप के साथ महा अक्टूबर 2023,
में गठित के प्रथम चरण में स्विस एजुकेशन ग्रुप के साथ व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम के विकास एवं क्रियान्वयन एवं स्टूडेंट एजुकेशन एक्सचेंज इत्यादि के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया इसके बाद भ्रमण दल ने सीजर स्टेटस कॉलेज तथा कल्मूनरी आर्ट एकेडमी का भी भ्रमण किया इस अवसर पर निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना घड़ियाल उपादान निदेशक अजय नौटियाल संयुक्त निदेशक कंचन देवरानी बीपी मंडोली एमएम जोशी प्रयोदन रावत डॉ दीपक प्रताप स्विच एजुकेशन ग्रुप के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे.
GIPHY App Key not set. Please check settings