in

गंगा पर बनेगा 107 करोड़ रुपये की लागत से एक और पुल, जुड़ेंगे कई गांव

हरिद्वारः उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों को राहत मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि गंगा नदी पर नया पुल बनने वाला है। लक्सर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रायघटी के निकट गंगा पर शीघ्र ही पुल का निर्माण हो जाएगा। पुल की अनुमानित लागत 107 करोड़ रुपये निर्धारित की गयी है। पुल निर्माण के प्रथम चरण में सर्वे, फीजिबिलिटी एवं डीपीआर आदि के लिए दो करोड़ सात लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रामपुर रायघटी और भोगपुर से होकर रुड़की और हरिद्वार से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए सीधे पंजाब और हरियाणा पहुंचा जा सकेगा। अभी नजीबाबाद से हरिद्वार होकर रुड़की पहुंचने में 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। पुल बनने से यह दूरी घटकर 55 किलोमीटर रह जाएगी। इसी तरह पुल के रास्ते भोगपुर होकर हरिद्वार पहुंचने में भी 25 किलोमीटर की बचत होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल इस पुल के बन जाने से उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे।

गौरतलब है कि अभी तक उत्तरप्रदेश के जनपद बिजनौर से हरियाणा, पंजाब समेत लक्सर, रुड़की पहुंचने लिए हरिद्वार से होकर गुजरना पड़ता था। हालांकि पिछले दिनों लक्सर बिजनौर मार्ग पर बालावाली में गंगा पर पुल का निर्माण होने के बाद यातायात शुरू होने पर बिजनौर से लक्सर होते हुए रुड़की समेत हरियाणा में पंजाब जाने का मार्ग सुचारू हो गया है। लेकिन, अब नजीबाबाद हरिद्वार राजमार्ग पर नागल सोती क्षेत्र बिजनौर से लक्सर विधानसभा में रामपुर रायघटी के समीप गंगा पर पुल बनने की भी आस जगी है।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के आरक्षण पर छिड़ी जंग, बीजेपी विधायक ने जताई आपत्ति

देहरादून नगर निकाय चुनाव का बजा बिगुल, वार्डों की आरक्षण सूची जारी, देखें