in

पौड़ी वासी हो जाओ सावधान – दिनदहाड़े सड़क पर घूम रहे हैं गुलदार, इस रूट पर बरतें सावधानी –

पौड़ी – दिनदहाड़े पौड़ी में कंडोलिया-टेका मोटरमार्ग पर 2 गुलदार घुमते हुए नजर आए हैं, जिन्हें कार सवारों ने अपने कैमरे में कैद किया है, गुलदार के दिखने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वंही वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है |

कंडोलिया-टेका मोटरमार्ग स्थानीय लोगों के लिए वॉकिंग ट्रैक जैसा लोकप्रिय स्थान है, जहां रोजाना सुबह और शाम लोग टहलने आते रहते हैं, पर अब गुलदारों की मौजूदगी के कारण लोगों में डर बैठ गया है, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है |

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार – दोनों गुलदार कुछ देर तक सड़क किनारे घूमते रहे फिर जंगल की ओर लौट गए, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना ये भी है कि इस मोटरमार्ग पर रात के समय कई बार गुलदार को देखा गया है, अभी कुछ दिन पहले 2 गुलदार इसी मोटर मार्ग पर रात के समय देखे गए थे |

 

 

रात के समय दोपहिया वाहन में आवाजाही करना खतरनाक हो सकता है लेकिन जिस तरह से अब गुलदार दिनदहाड़े सड़कों पर घूम रहे हैं, यह चिंता का विषय बनता जा रहा है |

उन्होंने कहा कि यह मोटर मार्ग घने जंगलों से घिरा हुआ है, इस मोटर मार्ग पर लोग अपने परिवार के साथ प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने आते रहते हैं |

यहां पर कुछ व्यू प्वाइंट बने हुए हैं जहां से लोग प्राकृतिक सौंदर्य और हिमालय की श्रृंखला का आनंद लेते हैं, लेकिन जिस तरह से वन्यजीव धीमे-धीमे दिन में ही सड़कों की तरफ आ रहे हैं यह भविष्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है |

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि – ”संबंधित क्षेत्र में वन्य जीवों की गतिविधि अक्सर देखी जाती है. दिन में गुलदार का दिखना लोगों के लिए चिंता का विषय है, लेकिन उनकी टीम पूरे क्षेत्र में गश्त करेगी, जिससे जनता में भय का माहौल न बने” |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

देहरादून में रात को घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का आरोप, पीट पीटकर अधमरा कर दिया, मुकदमा दर्ज –

राज्य के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस जारी, अब 15 दिन में देना होगा जवाब –