देहरादूनः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि चुनाव दिसंबर माह में हो सकते हैं। जिसके लिए शहरी विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। माना जा रहा है कि राजभवन से इस सप्ताह ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मंजूरी भी मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के लिए अध्यादेश सहित कुछ प्रक्रियाएं अभी बाकी हैं। बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर के आसपास अधिसूचना जारी हो सकती है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव कराने की योजना पर काम चल रहा है। जिसके लिए कवायद तेज हो गई है। जल्द ही चुनाव को लेकर फैसला हो सकता है।
रिपोर्टस की माने तो शासन ने ओबीसी आरक्षण लागू करने संबंधी अध्यादेश राजभवन को भेजा है, जिस पर इस सप्ताह मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद ओबीसी आरक्षण की नियमावली पर निर्णय होगा। जिसपर मुख्यमंत्री को अनुमोदन देना है। नियमावली आने के बाद आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया जिलाधिकारियों के स्तर से होगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings