in , ,

24 अगस्त से लौट रहा ‘बिग बॉस 19’, इस बार सलमान खान नहीं निभाएंगे पूरी जिम्मेदारी –

बिग बॉस – बिग बॉस के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है, बिग बॉस 19 की डेट सामने आ गई है, टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर लौटने के लिए तैयार है | इस बार इसका 19वां सीजन शुरू होगा, जो 24 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा, बाद में इसे कलर्स टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा |

 

सलमान खान पूरे सीजन को नहीं करेंगे होस्ट – 
इस बार सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सलमान खान पूरे सीजन शो को होस्ट नहीं करने वाले, वह केवल पहले कुछ हफ्तों तक नजर आएंगे और फिर बीच-बीच में एपिसोड्स में शामिल होंगे, सूत्रों के मुताबिक करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे सेलिब्रिटीज अलग-अलग चरणों में शो को होस्ट करेंगे |

अब तक का होगा सबसे लंबा सीजन –
‘बिग बॉस 19’ को लेकर चर्चा हो रही है कि यह अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है, जो लगभग 5 महीने तक चलेगा।
नए कंटेस्टेंट्स और फ्रेश फॉर्मेट –
इस बार शो में 15 से 20 नए कंटेस्टेंट्स होंगे, जैसे गौरव तनेजा और अपूर्वा मुखीजा जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी अप्रोच किया गया है, फॉर्मेट में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे |

पहले ओटीटी फिर टीवी –
इस सीजन को पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा, उसके बाद टीवी पर दिखाया जायेगा, यानी दर्शकों को इस बार एपिसोड्स पहले मोबाइल पर और बाद में टीवी पर देखने को मिलेगा |

कंटेस्टेंट को लेकर अभी नहीं पुख्ता जानकारी, यूएई का एआई रोबोट भी ले सकता है हिस्सा –
ये तो मालूम नहीं है कि अभी तक शों में कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कई हस्तियों के नामों की चर्चा हुई, लेकिन अभी तक किसी की भी पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए कौन होगा कौन नहीं, इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है |

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस बार शो में यूएई का एआई रोबोट भी प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले सकता है | जानकारी के मुताबिक, इस AI रोबोट का नाम ‘हबूबू’ बताया जा रहा है।
अगर ऐसा होता है, तो ये पहली बार होगा जब बिग बॉस के शो में कोई रोबोट हिस्सा लेगा, हालाँकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

नंदानगर में अतिवृष्टि से मची तबाही, घर छोड़कर भागे लोग, 1 गौशाला ध्वस्त, खतरे में 11 भवन –

डाक बांटने निकले 20 वर्षीय पोस्टमैन के पीछे पड़ा भालू, खाई में गिरने पर भी नहीं छोड़ा, शव बरामद