उत्तराखंड: किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार – मास्टरमाइंड फरार
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विकासनगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो महिलाओं सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी राजकुमार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, देहरादून एसएसपी अजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर की सोनिया बस्ती में किराए के मकान से अनैतिक देह व्यापार संचालित हो रहा है। सूचना मिलते ही एसएसपी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बीते सोमवार की देर रात पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा।
आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और पुरुष
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान के अलग-अलग कमरों से दो महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मौके से नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मकान का केयरटेकर भी शामिल है।
राजकुमार है मुख्य आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मकान राजकुमार नाम के शख्स ने किराए पर लिया था। वही बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाता था और उनसे देह व्यापार करवाता था। राजकुमार ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर डील तय करता और पैसे लेकर उन्हें कमरों में भेजता था। बताया जा रहा है कि राजकुमार पहले भी अनैतिक व्यापार के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस की तलाश जारी
फिलहाल मुख्य आरोपी राजकुमार फरार है और पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings