देहरादूनः उत्तराखंड से निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। राजभवन ने ओबीसी आरक्षण विधेयक को मंज़ूरी दे दी है। माना जा सरा है कि इसी दिसंबर में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनाव होंगे अब अगले साल, मतदाता सूची में ऐसे जुड़वाए नाम
बता दें कि ओबीसी आरक्षण विधेयक की मंजूरी के बाद आज कल मे आरक्षण क़ो लेकर आदेश हो सकते है। अब एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से ओबीसी आरक्षण लागू होगा। जिसके बाद ओबीसी आरक्षण के लिए नियमावली तैयार की जाएगी, जिसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति की आवश्यकता होगी। इसके बाद जिलाधिकारियों के स्तर पर आरक्षण प्रक्रिया लागू की जाएगी और फिर राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर,बीजेपी ने चुनाव प्रभारी किए नियुक्त
बताया जा रहा है कि बीस दिसंबर तक निकाय चुनाव क़ो लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है। पहले निकायों का आरक्षण जारी किया जाएगा। उसके बाद ही निकायों के चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के 102 में से 99 नगर निकायों की वोटर लिस्ट तैयार हो चुकी है। आयोग ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है।
GIPHY App Key not set. Please check settings