in

BREAKING: उत्तराखंड में नए साल के पहले ही दिन शासन ने किया बड़ा फेरबदल, IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

देहरादूनः उत्तराखंड में नए साल के पहले दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कुछ प्रमुख अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में, निम्नलिखित अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से अवमुक्त करते हुए नए विभागों में तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ेंः BREAKING: उत्तराखंड के इन आईएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट

IAS लालरिन लियना फैनई

वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव – अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, आबकारी, अध्यक्ष – उत्तराखण्ड निगम परिवहन

नवीन तैनाती: प्रमुख सचिव – अल्पसंख्यक कल्याण, वापस ले लिया गया है।

IAS हरि चन्द्र सेमवाल
वर्तमान तैनाती: सचिव – धर्मस्व एवं संस्कृति, महानिदेशक – संस्कृति, आयुक्त खाद्य, आयुक्त – आबकारी

नवीन तैनाती: सचिव – धर्मस्व एवं संस्कृति,वापस लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बीजेपी ने निकाय चुनाव में हासिल की पहली जीत, निर्विरोध अध्यक्ष बनी ये प्रत्याशी

IAS सी० रविशंकर
वर्तमान तैनाती: अपर सचिव – नागरिक उड्डयन, वित्त, कौशल विकास एवं सेवायोजन

नवीन तैनाती: सचिव – कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग

IAS युगल किशोर पंत
वर्तमान तैनाती: अपर सचिव – पंचायती राज, निदेशक – स्वजल
नवीन तैनाती: सचिव – धर्मस्व एवं संस्कृति

IAS रणवीर सिंह चौहान
वर्तमान तैनाती: अपर सचिव – गन्ना, चीनी, प्रबन्ध निदेशक – उत्तराखण्ड शुगर फेडरेशन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर – नमामी गंगे, प्रोजेक्ट डायरेक्टर – के०एफ०डब्ल्यू

नवीन तैनाती: महानिदेशक – कृषि एवं उद्यान विभाग

IAS धीराज सिंह गर्ज्याल
वर्तमान तैनाती: अपर सचिव – लोक निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष – अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम

नवीन तैनाती: सचिव – अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

चुनाव को धार देने के लिए BJP ने किया प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन, देखें किसे दी कौन सी जिम्मेदारी

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ‘रुपयों’ से भरी अटैची लेकर पहुंचे सचिवालय, जानें पूरा मामला