देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है। जिसको लेकर सभी पार्टियां जुट गई है। तो वहीं उत्तराखंड शासन शहरी विभाग अनुभाग की ओर से सभी निकायों के लिए आरक्षण सूची जारी हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार आरक्षित सीटों पर बड़ा बदलाव किया गया है। आईए जानते है किस सीट पर आरक्षण दिया गया है और कौन सी सीट को सामान्य यानी अनारक्षित रखा गया है। देखें पूरी सूची
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनाव के आरक्षण की नियमावली जारी, दिए गए ये निर्देश
इन सीटों पर है ये आरक्षण
जारी सूची के अनुसार नगर निगम देहरादून सामान्य, ऋषिकेश को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है । साथ ही नगर निगम हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति, महिला नगर निगम रुड़की , महिला नगर निगम कोटद्वार , सामान्य नगर निगम श्रीनगर ,सामान्य नगर निगम रूद्रपुर ,सामान्य नगर निगम काशीपुर ,सामान्य नगर निगम हल्द्वानी , ओबीसी नगर निगम पिथौरागढ़ ,महिला नगर निगम अल्मोड़ा को महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी नगर पालिका परिषद नगर पंचायत के आरक्षण की भी सूची अपर सचिव के द्वारा जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनाव होंगे अब अगले साल, मतदाता सूची में ऐसे जुड़वाए नाम
नगर पालिका परिषद का नाम अध्यक्ष पद का आवंटन/आरक्षण
नगर पालिका परिषद विकासनगर ST
नगर पालिका परिषद मसूरी ओबीसी महिला
नगर पालिका परिषद हर्बटरपुर ओबीसी
नगर पालिका परिषद डोईवाला सामान्य
नगर पालिका परिषद मंगलौर ओबीसी
नगर पालिका परिषद लक्सर ओबीसी
नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर सामान्य
नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी महिला
नगर पालिका परिषद बड़कोट ओबीसी
GIPHY App Key not set. Please check settings