in , , , , ,

धराली आपदा – रोती बिलखती मुख्यमंत्री धामी से बोली खुशबू, मेरे मम्मी पापा से बात करवा दो सर प्लीज़ –

उत्तरकाशी आपदा में कई लोगों ने अपनों को खो दिया, कुछ लोग अपनों की तलाश में उम्मीद लगा कर  बैठे हैं

रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन है, धराली गांव की कई महिलाएं और युवतियां बृहस्पतिवार को सुबह जिला अस्पताल मे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे  वहां पर सीएम के पहुंचते ही खुशबू पंवार,और अन्य युवतियां रोने लगी  उनका कहना था, कि तीन दिन हो गए है  लेकिन उनके माता-पिता और परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा  है,

कहा कि पहले ही हादसे में चाचा-चाची और मासूम बच्चा लापता है अब मां पिता से बात नहीं हो प् रही है खुशबू अंकिता पंवार, तनुजा पंवार, स्वाती युवतियों के साथ बीना पंवार, पुष्पा पंवार और कई महिलाएं सुबह ही, जिला अस्पताल पहुंच गई थी

वहां पर उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि मुख्यमंत्री धामी अस्पताल आ रहे है, खुशबू ने बताया कि जिस दिन आपदा आई थी उस दिन थोड़ी देर के लिए पिता से बात हुई, कि तेरे चाचा- चाची चले गए

उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि,  उनके पिता बहुत कमजोर दिल के हैं,  दो दिन से कोई खबर नहीं मिल पाने से उन्होंने अनहोनी का डर है। सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि शुक्रवार से धराली से सभी लोगों को,निकालने का काम  शुरू किया जाएगा

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

धराली आपदा – कुछ सेकंड रुकते तो मलबे में खो जाते, आंखों में आंसू, रुंधे गले बोले भूपेंद्र-कपड़े भी मांगकर पहने –

एमडीडीए कॉलोनी के खाली प्लॉट मे भरे पानी मे डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत, हंगामा