देहरादूनः नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव के लिए जहां एक और सभी प्रत्याशी तैयारियों में जुटे गए हैं तो वहीं देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है। जिसकी लिस्ट जारी की हैं।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के आरक्षण पर छिड़ी जंग, बीजेपी विधायक ने जताई आपत्ति
जारी सूची में लिखा है कि शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के पत्र संख्या-1495/IV(3)/2024-11 (03निर्वा०)/2024 दिनांक 12.12.2024 मे दिये गये निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड नगर निगम (स्थानों एवं पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली-2024 मे दिये गये प्रविधानों के अंतर्गत नगर निगम, देहरादून, जनपद देहरादून हेतु कक्षवार स्थानों का आरक्षण एवं आवंटन निम्नानुसार प्रस्तावित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनाव के आरक्षण की नियमावली जारी, दिए गए ये निर्देश
आगे लिखा है कि उक्त प्रस्तावित अनन्तिम सूचना के सम्बन्ध में यदि कोई आपत्ति एवं सुझाव हो तो लिखित रूप से जिलाधिकारी, देहरादून के नाम से प्रेषित् की जायेगी। केवल उन्ही आपत्तियों एवं सुझावों पर विचार किया जायेगा जो सार्वजनिक सूचना प्रकाशन की तिथि से 07 दिन (दिनांक 15.12.2024 से 21.12.2024 तक) दिन के भीतर प्राप्त होगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings