दिल्ली के स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी बम की धमकी मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। आज एक बार फिर दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी मिली है। सुबह-सुबह मिली धमकियों से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया। क्योंकि बच्चे स्कूल पहुंचने लगे थे। फिलहाल बच्चों को घर भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर डिपार्टमेंट की टीम को मौके पर तैनात किए जाने की सूचना भी सामने आ रही है।
#WATCH | A team of Delhi police arrives at RK Puram’s DPS – one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, this morning pic.twitter.com/c23ciJTLGi
— ANI (@ANI) December 9, 2024
यह भी पढ़िए
GIPHY App Key not set. Please check settings