हर्षिल में बनी झील के मुहाने को खोलने में लगी हुई टीम को कुछ कामयाबी कामयाबी मिली है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है, वहीं डबरानी में गंगोत्री हाईवे कब यातायात के लिए खुल पाएगा अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
हर्षिल में बनी झील के मुहाने को खोलने के लिए वहां पर लगी संयुक्त टीम को हल्की कामयाबी तो मिली है, लेकिन अभी भी नदी के दाहिने ओर से हो रहे कटाव के कारण वहां पर स्थानीय लोगों के बगीचों और कोटेज सहित जीएमवीएन और हर्षिल थाने को बड़ा खतरा बना हुआ है, लेकिन उनकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है, क्योंकि वह कटाव अब बढ़ता ही जा रहा है।
हर्षिल में तेलगाड में आए मलबे के कारण भागीरथी नदी में झील बन गई थी परन्तु उसके बाद इसे खोलने के प्रयास शुरू किए गए, आसपास में मौजूद मशीनरी के सफल न होनेे पर उसके बाद वहां पर मानवीय तरीके से मजदूरों से कार्य शुरू कर दिया।
बीते शुक्रवार को वहां पर नदी को चैनालाईज कर कुछ पानी झील से निकास किया गया, परन्तु उसके बावजूद अभी भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि शनिवार सुबह झील का जलस्तर कुछ कम हुआ था लेकिन उसके बावजूद पानी का दाहिने ओर चल रहा बहाव खतरा बना हुआ है |
GIPHY App Key not set. Please check settings