चमोलीः उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गये। बताया जा रहा है कि यह झटके चमोली में महसूस किए गए है। भूकंप के झटके से धरती डोल उठी। बता दें कि बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जो कि भविष्य के लिए खतरनाक माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड रोडवेज की यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त 14 लोग थे सवार-मची चीख-पुकार
वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 रही। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Taiwan में लगभग 25 वर्षों में सबसे भीषण भूकंप का अनुभव किया।
मिली जानकारी मुताबिक आज यानी शनिवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर राज्य के चमोली में भूकंप से धरती कांप उठी। इस दौरान भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। अचानक आए भूकंप के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई।
GIPHY App Key not set. Please check settings