in

पहाड़ों से लेकर मैदान तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

देहरादूनः उत्तराखंड में बर्फबारी से जहां पहाडों ने सफेद चादर ओढ ली है। 2 दिन की बारिश के बाद पहाड़ों से लेकर मैदान तक कोहरा, शीतलहर और पाला परेशान करेगा। मौसम विभाग ने 12 जनपदों में शीत लहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, मौसम साफ रहेगा।

ये भी पढेंः दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा गया, जांच जारी

मिली जानकारी के अनुसार मीडिया रिपोर्टस की माने तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि दून का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शीत लहर चलने से ठंड में इजाफा हो सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में इसका असर देखा जा रहा है।

ये भी पढेंः Pushpa 2: Release Date, Story, Cast, बजट, 2024 की धमाकेदार एक्शन-थ्रिलर

गौरतलब है कि पहाड़ी जनपदों में रविवार से हुई बारिश-बर्फबारी के बाद आज मंगलवार को ठिठुरन बढ़ गई है। सोमवार को बदरीनाथ, केदारनाथ में भी बर्फबारी होने से चारों धामों में हिमपात हो गया था। इसके साथ ही धनौल्टी, चोपता, मसूरी, चकराता और पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भी बर्फबारी हुई थी। लोग अलाव और अंगीठी के सहारे ठंड भगा रहे हैं। इसके साथ ही रजाई और कंबल निकल आए हैं तो लोगों ने स्वेटर और टोपी मफलर भी पहनने शुरू कर दिए हैं।

मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के सभी जिलों में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी होने से मौसम में काफी बदलाव आ गया है। रविवार और सोमवार को ठंड में इजाफा हुआ। मसूरी जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण दिन के समय भी अलाव जलाने पड़ रहे हैं।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

देहरादून में फिर हत्याकांड से दहशत, रिटायर्ड ओएनजीसी इंजीनियर की निर्मम हत्या, जांच जारी

उत्तराखंड में मंगल के दिन अमंगल, गहरी खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौत