उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक पर दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका का गला रेतकर बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है. आरोपी ने बीच सड़क इस वारदात को अंजाम दिया था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल हो रही है.
मामले को लेकर हरिद्वार पुलिस ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में अभी तक यही सामने आया है कि युवक-युवती के बीच बीते चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिस कारण दोनों की बातचीत भी नहीं हो रही थी. बताया ये भी जा रहा है कि युवती की नजदीकी किसी दूसरे युवक से हो गई थी. इसलिए गुस्से में आकर प्रेमी ने युवती का चाकू से कत्ल कर दिया.
पुलिस के अनुसार, जिस युवती की हत्या हुई है वो यूपी के बिजनौर की रहने वाली थी. फिलहाल वो हरिद्वार के नवोदय नगर में रह रही थी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है.
GIPHY App Key not set. Please check settings