ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे और रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली जवाड़ी बाईपास मार्ग पर भारी भूस्खलन से भरी मात्रा में मलबा जमा हो गया है जिस कारण दोनों तरफ का यातायात को रोक दिया गया है, मलबे से सड़क को भी भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है
एनएच के अनुसार मलबा साफ करने में चार- पांच दिन का समय लग सकता हैं, शनिवार को शाम करीब सात बजे रैंतोली जवाड़ी बाईपास मार्ग पर जगतोली से करीब एक किमी आगे पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया जिससे भारी मात्रा में मलबा के साथ पेड़-पौधों भी हाईवे पर आ गिरे
मलबा इतनी ज्यादा मात्रा में था कि पलभर में ही यहां सड़क से करीब 10 से 15 फीट से अधिक ऊंचा टीला भी बन गया भारी मलबा देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि सड़क के 25 -30 मीटर हिस्से को भी काफी क्षति पहुंची है,
बाईपास के अवरुद्ध होते ही दोनों तरफ का यातायात रोक दिया गया है, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ,नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि बाईपास अवरुद्ध होने पर किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं है,
दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता, ओंकार पांडे ने बताया कि बाईपास मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है मलबा साफ करने में चार-पांच दिन लग सकते है, संभावना जताई जा रही है कि मलबे से सड़क को भी काफी नुकसान पंहुचा है
GIPHY App Key not set. Please check settings