धराली गांव में अतिवृष्टि और खीरगंगा में बाढ़ आने से सैलाब ने तबाही मचा दी। आपदा में कई लोगों की जान चली गई। वहीं, एक व्यक्ति जान बचाकर भागता दिखा।उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई और तबाही मच गई। इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें एक शख्स सैलाब के बीच जान बचाकर भागता हुआ दिख रहा है। वहीं, उसे देखकर लोग भी ‘भाग भाई भाग’ कर रहे, लेकिन वह मलबे में दब गया।
बता दें कि खीरगंगा में आगई बाढ़ ने निचले इलाके में भारी तबाही मचाई। यहां कई होटल और घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।मंगलवार को हर्षिल घाटी में कुछ घंटों के अंतराल में तीन स्थानों पर बादल फटने के कारण वहां पर दहशत का माहौल बन गया। पहले धराली में खीर गंगा में बादल फटने के कारण आए मलबे और पानी के सैलाब ने जन-जीवन तबाह कर दिया।उसके बाद तेलगाड का जलस्तर बढ़ने और मलबा आने के कारण हर्षिल हेलीपैड मलबे में दब गया। वहीं सेना कैंप में पानी घुसा। बादल फटने के बाद खीरगंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण उसमें मलबा सैलाब की तरह बह कर आया।प्रशासन की अगर जनपद के निचले इलाकों में नदी किनारे रहने वाले लोगों ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं सायरन के माध्यम से भी लोगों को सजग रहने के लिए कहा है। वहीं पुलिस और आपदा प्रबंधन की ओर से वाहनों के माध्यम से पूरे क्षेत्र में अलर्ट रहने का कह रहे हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings