in ,

मंत्री गणेश जोशी ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश

Minister Ganesh Joshi reviewed the departmental guidelines with the officials of Agriculture and Horticulture Department.

आज मंगलवार को सुबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए किसानों के हित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री गणेश जोशी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के भी सचिव कृषि को निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से कृषि व उद्यान विभाग द्वारा संचालित केंद्र व राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। साथ हि उन्होंने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्रता के साथ सेब काश्तकारों को यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध किया जाए। ताकि किसानों को नुकसान न हो। इसके साथ हि गणेश जोशी ने अधिकारियों क्लस्टर आधारित जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र पोषित योजनाओं के बजट को समय पर खर्च करने और क्लस्टर आधारित खेती के पेंडिंग व नई मांगो से संबंधित प्रपोजल को भारत सरकार को भेजने की कार्यवाही को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मीडिया में जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हर्षिल के सेब की अपनी एक महत्ता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि जो किसानों सेब की पेटी दी जा रही है, उसका दाम भी अधिक है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सुनिश्चित किया गया है, कि किसानों को यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध किया जाए। ताकि किसानों को नुकसान न हो।

इस अवसर पर सचिव कृषि एसएन पांडे, अपर सचिव कृषि आनंद स्वरूप, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, निदेशक कृषि केसी पाठक, संयुक्त निदेशक उद्यान रतन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

मोदी 3.0 टीम के विभागों का ऐलान, लिस्ट में देखें किसे कौनसा मंत्रालय मिला

मोदी सरकार 3.0 टीम के विभागों का ऐलान, लिस्ट में देखें किसे कौनसा मंत्रालय मिला

Minister Ganesh Joshi inspected the military base under construction, gave necessary instructions

निर्माणाधीन सैन्यधाम का मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, दिए यह आवश्यक निर्देश