Rishikesh News: युवक चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आयाथा। वे नीलकंठ जा रहे थे। इसी बीच वे गोवा बीच पर नहाने चले गए। इस दौरान एक युवक बह गया।ऋषिकेश के गोवा बीच पर बुधवार को नहाते समय पंजाब का एक युवक तेज बहाव में बह गया। डीप डाइवर टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जानकारी के अनुसार, फाजिल्का पंजाब निवासी रणवीर(19) पुत्र राजवीर अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आयाथा। उसके साथियों ने पुलिस को बताया कि वे नीलकंठ जा रहे थे। इसी बीच वे गोवा बीच पर नहाने चले गए।इस दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और लहरों में ओझल हो गया। लोगों ने किसी तरह सूचना पुलिस को दी। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक की खोज शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। टीम का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।
GIPHY App Key not set. Please check settings