in

राइफलमैन समीर आले के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

हरिद्वार, 27 अप्रैल। देहरादून निवासी गोरखा राइफल्स (6/5 जीआर), सिलीगुड़ी में तैनात राइफलमैन समीर आले (26 वर्ष) के वीरगति प्राप्त होने पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज हरिद्वार में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अपनी ओर प्रदेश सरकार की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़ी है।गौरतलब है कि राइफलमैन समीर आले सिलीगुड़ी में ड्यूटी प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।


इस अवसर पर ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉ. सरिता पंवार, ज़िला कृषि अधिकारी भंडारी, डीएचओ तेजपाल, डीडीओ वेदपाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

रोहिणी की झुग्गियों में भीषण आग, दो की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिली चुकी सड़कों पर शीघ्र शुरू हो कामः डॉ. धन सिंह रावत कहा, पीएमजीएसवाई व पीडब्ल्यूडी सड़कों की डीपीआर करें तैयार