in

जिंदगी को कोसने वालों के लिए मिसाल है ये पिता – जो ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी से लड़कर पाल रहा है परिवार

देहरादून – देहरादून में रिंग रोड पर एक छोटी सी ठेली है जंहा पर एक साहसी और बहादुर पिता ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी से लड़ते हुए भी मोमो बेचकर परिवार को पाल रहा है, मोमो का स्वाद इतना बेहतरीन और लाजवाब है की आप उंगलियां चाटते रह जाओगे, दुनिया में बहुत लोग होते हैं कुछ लोग अपने दुखों का रोना रोते रहते हैं और ज़िन्दगी को कोसते रहते हैं वंही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सभी परेशानियों को दरकिनार कर हँसते-हँसते आखरी सांस तक लड़ते रहते हैं |

 

 

ऐसे ही एक साहसी पिता हैं जिनकी एक छोटी सी साहसी कहानी समाचार उत्तराखंड आपके सामने लेकर आया हैं – देहरादून की रिंग रोड पर एक छोटी सी मोमो की थैली हैं जिस पर कुकरेती मोमो लिखा है इस ठेली पर एक पिता अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए स्वादिष्ट मोमो बनाते हैं |

 

खास बात ये है की वो एक ब्रेन ट्यूमर जैसी भयानक बीमारी से झूझते हुए मोमो बेचकर परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं, ये शख्स अपनी बीमारी का रोना नहीं रोता बल्कि रोज उससे लड़ता है, कुकरेती जी रोज आगुन्तकों का हंसकर स्वागत करते हैं व उनको मोमो खिलते हैं, साथ ही उनसे प्यार से बातें भी करते हैं |

 

उनके मोमो का स्वाद इतना स्वादिष्ट है की सब लोग ऊँगली चाटते रह जाते हैं, छोटी-छोटी बातों पर ज़िन्दगी से हार जाने वाले लोगों के लिए कुकरेती जी की ये कहानी एक मिसाल है |

 

अगर आप लोग कभी देहरादून जाते हैं और आपका रिंग रोड की साइड जाना होता है तो एक बार कुकरेती जी के मोमो जरूर खाके आईयेगा और उनके इस हौसले को हिम्मत दीजियेगा |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तराखंड के इस गांव में आज तक नहीं हुआ ग्राम प्रधान का चुनाव, जानिये क्या है वजह – उत्तराखंड पंचायत चुनाव

मजाकिया अंदाज में लूडो खेलने को कहा, विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या –