देहरादूनः उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि नए साल से इन कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया आचार संहिता बनाई जाएगी। जिससे राज्य कर्मचारी सोशल मीडिया पर किसी तरह की विवादित या गलत पोस्ट न करें। राज्य सरकार की और से शासन को सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढेंः राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए बड़ा फैसला, एक जनवरी से लागू होंगे ये नियम
कई बार सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की और से विवादित पोस्ट या व्हाट्सएप मैसेज की वजह से सरकार को ही टारगेट किया जाता है। इससे सरकार की छवि पर भी असर पड़ता है। इसी को देखते हुए सरकार सोशल मीडिया पॉलिसी तैयार करने जा रही है जो कि जनवरी महीनें में लागू होगी।
ये भी पढेंः हड़ंकपः देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कराया गया टर्मिनल खाली
इसके बाद सरकारी कर्मचारी और अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर किसी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय नहीं रख पाएंगे। सरकारी चाहती है कि कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक सोशल मीडिया आचार संहिता बनाई जाए। इसके तहत सरकारी कर्मचारी सरकारी योजनाओं और कामकाज से जुड़े मैसेज और पोस्ट तो कर सकते हैं लेकिन अपनी राय किसी भी दूसरे मंच पर या राजनीतिक चर्चा में नहीं दे सकते हैं।
इस पॉलिसी के तहत सरकारी कर्मचारी और अधिकारी रील्स,संगीत या अन्य कोई ऐसा काम नहीं कर पाएंगे जिससे कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन होता है। बीते कुछ समय से सरकार को इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि अधिकारी या कर्मचारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादित पोस्ट या इस तरह की वीडियो वायरल करते थे, जिससे सरकार की छवि पर भी विपरीत असर पड़ता था।