देहरादून: उत्तराखण्ड में आज जहां शहरी विभाग अनुभाग की ओर से सभी निकायों नगर पालिकाओं के लिए आरक्षण सूची जारी की गई है। तो वहीं इस सूची से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि शासन ने अब नगर पालिका परिषद् उत्तरकाशी में संशोधन किया है। जिसका आदेश जारी किया गया है। अब यहां महिला आरक्षण नही है।बल्कि यह अनारक्षित समान्य सीट है।
ये भी पढेंः BREAKING: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी, बदल गए समीकरण, देखें
ये भी पढेंः उत्तराखंड निकाय चुनाव के आरक्षण की नियमावली जारी, दिए गए ये निर्देश
जारी पत्र में लिखा है कि राज्य की नगर पालिकाओं में सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु अध्यक्ष पदों का आरक्षण एवं आवंटन के सम्बन्ध में शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत अनन्तिम अधिसूचना संख्या- 1498/IV(3)/2024-11 /2024-11 (3निर्वा0)/2024 की सारणी के कमांक 8 पर स्थित नगर पालिका परिषद् उत्तरकाशी के अध्यक्ष पद का आवंटन / आरक्षण “महिला” के स्थान पर “अनारक्षित” पढ़ा जाय। 2- उक्त अधिसूचना को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय। अधिसूचना के शेष प्रावधान यथावत रहेंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings